सहारनपुर (सरसावा)। सरसावा-चिलकाना मार्ग पर ग्राम सलूनी के पास डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया।
गुस्साएं ग्रामीणों ने भाकियू के बैनर तले सरसावा-चिलकाना मार्ग पर जाम लगाकर आक्रोश जताया। सीओ नकुड़ और नायब तहसीलदार ने तीन दिन के अंदर डंपर संचालन का स्थायी समाधान निकालने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरसावा- चिलकाना मार्ग पर ग्राम सलूनी के पास खेत की जुताई के लिए जा रहे किसान मुकर्रम के ट्रैक्टर में पीछे से खनिज सामग्री से भरे डंपर ने टक्कर मारी दी।
टक्कर से ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में मुकर्रम घायल हो गया। जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती कराया गया। इसी बीच चालक डंपर लेकर भागने लगा तो खेतों पर काम कर रहे लोगों ने शोर मचाते हुए डंपर को घेर लिया। इस पर चालक डंपर छोड़कर भाग गया।