मेरठ। मेरठ में पुलिस की स्पेशल टीम ने थाना टीपी नगर क्षेत्र के चंद्रलोक काॅलोनी में छापा मारकर एक मकान से दो सटोरियों सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सट्टे पर नंबर लगाने के लिए आए थे। स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई में टीपी नगर थाना पुलिस को शामिल नहीं किया है। स्पेशल टीम ने छापेमारी के दौरान 10 हजार की नकदी, दस मोबाइल और सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं।
पुलिस ने बताया कि चंद्रलोक कालोनी में नीलम का मकान है। नीलम ने यह मकान किराए पर निशांत को दिया हुआ है। निशांत अपने साथी जाकिर निवासी लिसाड़ी गेट के साथ मिलकर सट्टे का अवैध धंधा करता है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को टीम ने फोन पर जानकारी दी। जिसके बाद सभी 16 आरोपियों को थाने लाया गया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से सट्टा लगाने अवैध धंधा करते हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लगातार टीपी नगर में सट्टे की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।