Tuesday, April 1, 2025

औद्योगिक विकास को नई रफ्तार: मेरठ में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में अहम फैसले

मेरठ। विकास भवन सभागार में सीडीओ नूपुर गोयल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आहूत की गयी। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदया तथा अन्य अधिकारीगण एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक का संचालन दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

 

मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी

 

मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मै० वंदना पैकेजिंग प्रा०लि० कुण्डा गाँव का पानी जिस नाली से होकर जाता है वह आगे जाकर रेलवे लाइन के नीचे से अवरूद्ध होने के कारण जल की निकासी बाधित है, नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि रेलवे सिग्नल होने के कारण कार्य बाधित है जिस पर सीडीओ द्वारा इस संबंध में एक अर्द्धशासकीय पत्र सीनियर डिवीजन मैनेजर रेलवे एवं नगर आयुक्त, मेरठ को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। मै० न्यूटेक इण्ड० के आगे सड़क निर्माण की धीमी गति पर अपर नगर आयुक्त द्वारा अप्रैल माह में कार्य समाप्ति का आश्वासन दिया गया।

 

 

मानसरोवर इंफ्राबिल्ड प्रा०लि० के विश्वकर्मा पार्क 10 एकड़ में बिजली आपूर्ति हेतु 01 माह पूर्व इलैक्ट्रिक की लाईन बनाने हेतु एस्टीमेट के आधार पर विद्युत आपूर्ति हेतु बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियंता, विद्युत को निर्देश दिये गये। मानसरोवर इंफ्राबिल्ड प्रा०लि० के विश्वकर्मा पार्क के मध्य नाली चकरोड के विनिमय कार्य हेतु उपस्थित उप जिलाधिकारी सदर को तद्‌नुसार कार्य सम्पादन के निर्देश सीडीओ द्वारा दिये गये। मेवला फलाईओवर के दोनों ओर की सड़क अप्रैल माह में पूर्ण कराने के निर्देश बैठक में उपस्थित अपर नगर निगम को दिये गये। बैठक में उद्यमियों की माँग पर अध्यक्ष महोदया द्वारा नगर निगम से आच्छादित आगामी 15वें वित्त आयोग की बैठक में होने वाले कार्यों को एजेण्डे में अलग से सम्मिलित करने के निर्देश दिये गये।

 

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में बाढ़ रोकने के लिए सोलानी नदी के किनारे बनेगा बांध, बाढ से मिलेगा छुटकारा

 

सर्राफा बाजार में लगे बीएसएनएल के खम्भों को हटाने के संबंध में बीएसएनएल, नगर निगम एवं औद्योगिक एसोसिएशन की संयुक्त टीम बनाकर अग्रेतर कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्राम ढीढाला मेरठ में खसरा नं0 192 में 2390 वर्ग मी० भूमि 33/11 के बिजलीघर के आवंटन हेतु राजस्व विभाग एवं विद्युत विभाग को सर्वे के आधार पर बिजलीघर हेतु उपयुक्त भूमि का चिन्हाकन करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पॉचली बागपत रोड़, मेरठ पर औद्योगिक पार्क के निकट भूमि खसरा नं० 701, 704 व 583 के समीपवर्ती भूमि की पैमाईश कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिये गये।

 

 

 

गेल गैस के अलग-2 दरों पर वैट के निर्धारण के संबंध में उद्यमी संगठनों के प्रस्ताव पर स्पष्टीकरण हेतु एक अर्द्धशासकीय पत्र जिलाधिकारी की ओर से गेल गैस के उच्च अधिकारी को प्रेषण करने के निर्देश दिये गये। महानगर में अनेक चौराहों पर जाम एवं डग्गामार बसों पर नियंत्रण संबंधी प्रकरणों को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सम्मलित करने के निर्देश अध्यक्ष महोदया द्वारा दिये गये। अध्यक्ष महोदया द्वारा टाउन हॉल में जनसुविधाओं को दुरूस्त करने तथा गाँधी उद्यान के सर्वे के उपरांत आगणन राशि निर्धारित कर अग्रेतर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

 

 

 

अंत में दीपेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित अधिकारीगणों एवं उद्यमी संगठनों को धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, अधिशासी अभियंता, नगर निगम, अधि० अभियंता वि०वि०खण्ड-1, विद्युत विभाग, अधि०अभियंता / सिविल एनसीआरटीसी-मेरठ, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण विभाग, क्षेत्रीय प्रबनाक, यूपीसीडा, सहायक अभियंता, पी०डब्लू०वी०, अधिशासी अभियंता, एम०डी०ए०, ए.जी.एम. गेल गैस लि०, सी०एफ०ओ०, टी०एस०आर०-ट्रैफिक, सहायक आयुक्त, स्टेट जी०एस०टी०, सहायक श्रमायुक्त, ए०आर०टी०ओ० आदि एवं औद्योगिक संगठनों से श्रीमती सरिता अग्रवाल, सुमनेश अग्रवाल, विजय आनन्द, निपुण जैन, नितिन कपूर, तनुज गुप्ता, कमल ठाकुर, आशीष गोयल, फरमानुद्‌दीन, आशुतोष अग्रवाल व अन्य उद्यमीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय