सहारनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 709बी अधिग्रहण किए गए दुकानों व मकानों का उचित मुआवजा न मिलने पर लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किए जाने की चेतावनी देते हुए आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा।
कस्बा रामपुर मनिहारान के व्यापारी व क्षेत्रवासी आज जिला मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने जिला अधिकारी से भेंट कर उन्हें सौंपे ज्ञापन में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण हेतु उनके मकान में दुकानों का अधिग्रहण किया गया था जिसका मुआवजा कौड़ियों के दाम दिया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर सर्किल रेट 48000 की दर से है, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें मात्र 1630 रुपए की दर से मुआवजा दिया है।
उन्होंने कहा कि उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर वह पिछले 4 वर्षों से इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें उनकी भूमि का उचित मुआवजा नहीं दिया गया, तो वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में बृजेश कुमार, कंवरपाल, नाथीराम, कीरत सिंह, रविंद्र, विमल, सुरेंद्र, नदीम अहमद, अली मोहम्मद, शमीम अहमद, विनोद कुमार, अनिल अग्रवाल, सुशीला, रजनीश जैन समेत क्षेत्रवासी एवं व्यापारी मौजूद रहे।