Thursday, January 23, 2025

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार किशोर की दुखद मौत, परिजनों ने लगाया जाम

चरथावल। तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने बाईक सवार किशोर की पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाईक सवार किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। ट्रैक्टर लेकर भाग रहे चालक को काफी दूर से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक ट्रैक्टर को छोडकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों संग कार्रवाई व मुआवजे को लेकर धरना प्रदर्शन कर दिया।

 

सूचना पर पहुंचे सीओ सदर राजू कुमार साव व थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयत्न किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। वहीं सूचना पर भाकियू अराजनैतिक के ब्लाक अध्यक्ष ठाकुर कुशलवीर भी आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई व पीडित परिवार को आर्थिक सहायता के लिये धरने पर बैठ गये। ग्रामीणों ने कई घंटों तक शव को उठने नहीं दिया था। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बुढ्ढाखेडा निवासी घसीटा का 15 वर्षीय किशोर अंकित निकट के गांव दूधली से अपनी बहन को स्कूल की छूट्टी के समय लेने जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि जब अंकित गांव छिमाऊ के निकट पहुंचा तो तो पीछे से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्राली चालक ने बाईक में अचानक जबरदस्त टक्कर मार दी। अचानक लगी टक्कर से किशोर सडक पर गिर गया।

 

वहीं अनियंत्रित ट्रैक्टर का पहिया किशोर के सिर के उपर चढ गया जिससे किशोर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।संवैदनहीनता को तार तार करता हुआ ट्रैक्टर चालक वाहन को लेकर फरार हो गया जिससे खेतों में काम करने वाले व राहगीरों ने काफी दूर तक पीछा करते हुए ट्रेक्टर को पकड़ लिया और ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया।जिसको काफी तलाश करने पर भी ट्रेक्टर चालक ग्रामीणों के हाथ नहीं लगा।

 

वही थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अभी तक तहरीर नहीं आयी है।तहरीर के बाद उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी वही अचानक हुई दर्दनाक हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और कुछ ही मिनटों में जवान मौत होने से परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल था हर कोई मृतक के परिवार को दिलासा दे रहा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!