गाजियाबाद। गाजियाबार रेलवे स्टेशन में आरपीएफ में रेलवे चिल्ड्रन ऑफ इंडिया की ओर से बाल संरक्षण और मानव तस्करी पर एक इंटरैक्टिव प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण सत्र में बाल संरक्षण और मानव तस्करी से संबंधित जानकारी दी गई।
[irp cats=”24”]
प्रशिक्षण सत्र में यशवन्त सिंह सलूजा, इंस्पेक्टर आरपीएफ गाजियाबाद, शुभम, प्रोजेक्ट मैनेजर, आरसीआई जीजेडबी और हनीफ एडवोकेट उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र में आरपीएफ के अलावा आरसीआई टीम, ऑटो रिक्शा चालक और अधिकृत विक्रेता भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण सत्र में बाल संरक्षण पर रेलवे की एसओपी और दिशानिर्देशों के साथ-साथ मानव तस्करी को रोकने की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।