मुरादाबाद। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री शलभ सिंह ने गुरुवार को बताया कि कुछ दिन पहले हरदोई के पांच ट्रैकमैनों का ट्रांसफर रेल प्रशासन ने शफीपुर सेक्शन से हरदोई सेक्शन में कर दिया था। यूनियन के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने डीईएन द्वितीय से वार्ता कर इन स्थानांतरण आदेशों को निरस्त कराया।
मंडल मंत्री ने आगे कहा कि ट्रैकमैन अपनी ड्यूटी पर बहुत अधिक श्रम करते हैं। यूनियन उनके हितों के लिए हमेशा आवाज उठाती रहेगी। संगठन ने रेल प्रशासन से अपील की है कि सिग्नल और संचार विभाग में तैनात दिव्यांग और विधवा महिला कर्मचारियों के ट्रांसफर भी रद्द किए जाएं।