लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 1987 बैच के हेमंत राव को राजस्व परिषद के नये चेयरमैन नियुक्ति किया गया है। इससे पहले वह पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त थे।
हेमंत राव अगले वर्ष 2024 फरवरी माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके अलावा सुभाष चन्द्र शर्मा को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है। नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग में नवीन तैनाती मिली है।