सहारनपुर(देवबंद/तीतरों)। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने शातिर गैंगस्टर रविंद्र उर्फ रणवा निवासी फौलादपुरा कस्बा व थाना देवबंद को मुकदमा अपराध संख्या 32/33 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सालियर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो गैंगस्टर में निरूद्ध है तीतरों पुलिस की यह एक बड़ी कामयाबी है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार, कंवरपाल सिंह, कॉन्स्टेबल मुनीश कुमार, प्रेमचंद के अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मौजूद रहे।