Saturday, January 4, 2025

‘आप’ ज्वाइन करने के बाद जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा, ‘दलित समाज के लिए काम करेंगे’

चंडीगढ़। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि राज्य में दलित समाज के लिए काम करना उनका लक्ष्य होगा।

जसवीर सिंह गढ़ी ने आईएएनएस से बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान, संदीप पाठक और अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया। आप ज्वाइन करते समय मेरी एक ही शर्त थी कि पंजाब के दलित समाज और निचले तबके से जुड़े लोगों के लिए काम हो, उनके लिए लड़ाई लड़ी जाए और उनके पक्ष में नीति बने। बंगा से विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी जो इससे पहले शिरोमणि अकाली दल में थे, उन्होंने कहा, “मैं पिछले पांच महीने से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ा हूं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के काम करने और सोचने के तरीके ने मुझे प्रभावित किया। मैने जसवीर सिंह गढ़ी को बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कल का भविष्य है, इनको ज्वाइन कीजिए। लोगों के हित के लिए बाबा भीमराव अंबेडकर जो करना चाहते थे, वे लोग ‘आप’ के साथ जुड़कर यह काम कर सकते हैं।

“आम आदमी पार्टी में अन्य नेताओं के शामिल होने पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में इसका असर पड़ने को लेकर सुखविंदर कुमार सुखी ने कहा, “अगर आम आदमी पार्टी में अच्छे लोग आते हैं, तो इसका प्रभाव दिल्ली विधानसभा चुनाव में जरूर पड़ेगा। पार्टी से जुड़े लोग बहुत नीचे से उठे हैं। लोग इनको और इनके काम को जानते हैं, इसलिए इसका असर जरूर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!