Thursday, December 19, 2024

गाजियाबाद में फेरों के समय नशा करता मिला दूल्हा, दुल्हन ने तोड़ी शादी

गाजियाबाद। साहिबाबाद में भावी पति को जब शादी के दिन ही रस्में छोड़कर चोरी छिपे नशा करते पकड़ा तो दुल्हन ने बेबाक होते हुए शादी से इन्कार कर दिया। परिवार ने भी बेटी का साथ दिया और शादी को तोड़ दिया। आरोप है कि इस पर दूल्हा, उसके भाई और बहन ने दुल्हन की मां व अन्य लोगों से हाथापाई कर डाली। डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया। इसके बाद दुल्हन की मां ने होने वाले दूल्हा, उसके भाई, बहन और चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए शादी तय होने से लेकर बारात के दिन तक खर्च हुई रकम को वापस दिलाने की मांग की है।

 

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

 

दहेज की मांग पर शादी तोड़ देने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। इस बार टीएचए के टीला मोड़ इलाके में दूल्हे के नशा करते हुए पकड़े जाने पर शादी टूटने का मामला सामने आया है। साहिबाबाद के शहीद नगर की रहने वाली शशि ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटी अंजलि ठाकुर की शादी दिल्ली गांधी नगर निवासी अविनाश से तय हुई थी। दिल्ली से बारात टीला मोड़ इलाके के साहिबाबाद मार्ग स्थित गोकुल धाम फार्म हाउस पहुंची। दुल्हन पक्ष जयमाला की तैयारी कर रहा था, वहीं दूल्हा बिना किसी को बताए अचानक कहीं चला गया। खोजबीन हुई तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने उसे स्टेज के ही पीछे अपने दोस्त के साथ नशा करते हुए पकड़ लिया, लेकिन दूल्हे ने बहाना बना दिया। इसके बाद बारी जब देर रात फेरों की आई तब दोबारा परिवार और दुल्हन ने दूल्हे को गोली व कैप्सूल खाते पकड़ लिया।

 

मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग

 

फिर क्या था दुल्हन ने जब अपने होने वाले पति को नशा करते पकड़ा तो बिना समय गंवाए बेहतर और सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए शादी तोड़ दी। इधर दूल्हा पक्ष ने भी लड़के का साथ देते हुए दहेज बतौर दस लाख रुपये की मांग रख दी। जब दुल्हन की मां ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि दूल्हे के भाई, बहन और चाचा ने हाथापाई शुरू कर दी। तहरीर में शशि ठाकुर ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए बड़ी रकम परिचितों और रिश्तेदारों से उधार ली थी। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस से गुहार लगाई है कि शादी के लिए खर्च हुई करीब 14-15 लाख रुपये की रकम उन्हें वापस कराई जाए। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय