गाजियाबाद। दिल्ली के वेलकम शाहदरा स्थित गोरख पार्क नवीन निवासी शुभ कुमार पुत्र मुकेश कुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुभ कुमार जीटी रोड स्थित आईएमई कॉलेज में एलएलबी चौथे साल का छात्र था। शुरुआती छानबीन में कॉलेज के पास ही जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।
मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग
हर रोज की तरह शुभ दोपहर करीब 12 बजे अपने घर शाहदरा से आईएमई कॉलेज बाइक से पहुंचा था। कॉलेज के पास बाइक रोककर वह खड़ा हो गया। अचानक उसकी हालत बिगड़ी तो स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया कि शुभ ने बाइक रोकने के बाद जहरीला पदार्थ खाया था। इसके बाद अपनी मां को कॉल करके इसकी जानकारी भी दी थी। हालांकि पुलिस को न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही फोन में किसी तरह का कोई मैसेज।
मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत
छात्र के व्हाट्सएप में उसकी ओर से परीक्षा देने गए दोस्त को शुभकामनाएं देने का मैसेज पुलिस को मिला है। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है, जिसमें बिसरा सुरक्षित रखा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही छात्र की मौत कैसे हुई इस राज से पर्दा उठ सकेगा। एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि अभी तक किसी भी तरह का आरोप-प्रत्यारोप नहीं है, अगर परिवार वाले कोई संदेह जाहिर कर शिकायत करते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।