सहारनपुर (नानौता)। गांव खुडाना में चोरों ने ट्यूबवेल को निशाना बनाते हुए आठ किसानों के खेत से मोटर व उपकरण चोरी कर लिए है।
मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने बीती रात गांव खुडाना निवासी किसान चरण सिंह, करण सिंह, विनोद, सचिन, सचिन पुंडीर, ओमवीर सिंह, मुकेश कुमार और सोमपाल के खेतों से ट्यूबवेल पर लगी बिजली की मोटर तथा अन्य उपकरण चोरी कर लिए। क्षेत्र में लगातार खेतों से बिजली मोटर व उपकरण चोरी कर लिए जाने की बढती घटनाओं ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इससे पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है।