फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के एक सोने-चांदी की दुकान पर दिनदहाड़े एक युवक ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय दुकान के मालिक राकेश दुकान पर मौजूद थे।
राकेश की सोने-चांदी की दुकान पर एक युवक सॉल ओढ़कर आया। दुकान में प्रवेश करते ही उसने दुकान का शटर गिरा दिया। इसके बाद युवक ने कमर से तमंचा निकाला और राकेश पर तान दिया। युवक ने एक बैग देते हुए राकेश से कहा, “गल्ले में जितना माल है, इसमें भर दो।”
युवक ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से परेशान है और इसी मजबूरी में उसने यह कदम उठाया। राकेश ने बैग में 50,000 रुपये रखकर युवक को दे दिए। युवक शटर उठाकर दुकान से बाहर निकला। बाइक स्टार्ट की और मौके से फरार हो गया।
पुलिस को घटना की सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भय का माहौल है। पुलिस इस मामले को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है।