बांदा। देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कलेक्टर पुरवा गांव के पास रविवार को दोपहर में तेज रफ्तार डंपर ने भूसा से भरे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार सपा जिलाध्यक्ष विजय करण यादव के भाई और साले की मौत हो गई। पुलिस ने चालक को डंपर सहित हिरासत में लिया है।
सीओ सिटी गजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि अनिल यादव और राम लखन यादव ट्रैक्टर में भूसा लेकर गौशाला की ओर जा रहे थे। तभी बबेरू रोड पर कलेक्टर पुरवा के पास तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया और उसके नीचे दबकर अनिल यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई।
पुलिस ने घायल राम लखन यादव को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां इलाज के दौरान राम लखन की भी मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना के बाद डंपर चालक को हिरासत में लेते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मरने वालों में एक युवक सपा जिला अध्यक्ष विजय करण यादव का भाई था।