Thursday, December 26, 2024

सहायक शिक्षक 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

छिंदवाडा। लोकायुक्त पुलिस के ट्रैप दल ने शुक्रवार को कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया जिला छिंदवाड़ा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 सतीश (54) पुत्र स्वर्गीय नर्मदा प्रसाद तिवारी को कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया जिला छिंदवाड़ा में 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकडा है।

उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े ने बताया कि लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में आवेदक आवेदक बलिराम भारती पद सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बम्हनी विकासखंड तामिया जिला छिंदवाड़ा ने शिकायत दी थी जिसकी सत्यता की जांच करने उपरांत लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया जिला छिंदवाड़ा में दबिश दी जहां पर बलिराम भारती सहायक शिक्षक ने सतीश(54) पुत्र स्वर्गीय नर्मदा प्रसाद तिवारी पद सहायक ग्रेड 3 को 10 हजार रूपये की रिश्वत दी जिसे लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकडा है।

दल ने बताया कि आरोपी द्वारा आवेदक बलिराम भारती सहायक शिक्षक के पार्ट फाइनल जीएफ आहरण राशि 885000 निकालने के एवज में ₹30000 रिश्वत की मांग की गई 28000 रुपए में बात तय हुई तथा प्रथम के किस्त ₹10000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

टीम में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े निरीक्षक कमल सिंह उईके निरीक्षक नरेश बेहरा एवम 4 अन्य सदस्य शामिल।
आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय