भोपा। युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर गला दबाकर हत्या का प्रयास करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
भोपा थाना क्षेत्र के गादला-बसेड़ा मार्ग पर शनिवार देर शाम एक युवती बदहवास हालत में इधर-उधर भटक रही थी। संदिग्ध अवस्था में घूम रही युवती को देखकर राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर भोपा पुलिस मौके पर पहुंचकर युवती को पूछताछ के लिए थाने पर ले आई थी। जहां युवती ने बताया कि वह सिखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।
उसके घर के सामने निर्माणाधीन मकान के ठेकेदार से लगभग पंद्रह दिन पूर्व उसकी मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान युवक ने उससे निकाह करने का वादा किया। दो दिन पूर्व युवक के कहने पर उसने उसे लगभग डेढ़ लाख रुपए भी घर से लाकर दिए थे।
शनिवार दोपहर युवक उसे निकाह करने का वादा कर बाइक द्वारा गादला के जंगल में ले आया और उससे दुष्कर्म करने के बाद उसका गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। गला दबाने के कारण वह बेहोश हो गई थी और होश में आने पर राहगीरों को मामले की सूचना दी थी। जिसके बाद भोपा पुलिस ने युवती के परिजनों को भोपा थाने पर बुला लिया था। पीड़िता के पिता की तहरीर और पीडि़ता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण, हत्या का प्रयास व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी खुर्शीद निवासी गांव निराना थाना सिखेड़ा को जौली पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से पीडि़ता के पैसे से खरीदी गयी बाइक और एक लाख पांच हजार पांच सौ रुपए भी बरामद किए गए है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।