मेक्सिको सिटी। मैक्सिकन नौसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम तीन सदस्यों की मौत हो गई। नौसेना मंत्रालय ने कहा कि यह दुर्घटना पश्चिमी मिचोआकेन राज्य में लाज़ारो कर्डेनस बंदरगाह से 370 किमी दक्षिण पश्चिम में हुई ।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नौसेना का हेलीकॉप्टर फ्लाइट डेक से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया और अब तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
नौसेना ने कहा कि इस विमान में आठ नौसैनिक सवार थे, जिनमें से तीन को जीवित बचा लिया गया और उनका स्वास्थ्य स्थिर है। इसने कहा कि तीन की जान चली गई और दो लापता हैं, इसलिए खोज जारी हैं।
मेक्सिको के मुख्य बंदरगाहों में से एक, लाज़ारो कर्डेनस, मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी हिंसा से प्रभावित है।