Thursday, January 2, 2025

मुजफ्फरनगर में 16 दिसम्बर को होगा बॉलीवाल चैम्पियनशिप के लिये टीमों का ट्रायल

मुजफ्फरनगर, 14 दिसम्बर। 72वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर (पुरूष/महिला) वॉलीबाल चैम्पियनशिप 2023-24 मैनपुरी में भेजने के लिये जनपद मुजफ्फरनगर की टीमों का टूर्नामेंट ट्रायल एवं चयन 16 दिसम्बर को इस्लामियां कॉलिज में होगा।

मिली जानकारी के अनुसार जिला वॉलीबॉल संघ मुजफ्फरनगर जनपद के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं सचिव एस. मुजम्मिल हुसैन ने बताया कि सीनियर स्टेट महिला एवं पुरूष वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में सहभागिता करने हेतु मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरूष वॉलीबॉल टीमों का चयन करते हुये भेजा गया था।

मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरूष वॉलीबॉल टीमों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। इस वर्ष भी 72वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर (पुरूष/महिला) वॉलीबाल चैम्पियनशिप 2023-24 मैनपुरी में दिनांक 21 दिसम्बर 2023 से 25 दिसम्बर 2023 तक क्रिश्चियन मैदान मैनपुरी में आयोजित की जा रही है।

इस चैम्पियनशिप में मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरूष वॉलीबॉल टीमों का चयन करते हुए भेजा जाना प्रस्तावित है। इस हेतु महिला एवं पुरूष वॉलीबॉल टीमों का ट्रायल एवं महिला एवं पुरूष वॉलीबॉल जनपद स्तरीय टूर्नामेंट दिनांक 16.12.2023 को समय दोपहर 1 बजे इस्लामिया इण्टर कॉलिज, मुजफ्फरनगर के क्रीडा मैदान में कराया जाना प्रस्तावित है।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र मीरापुर के विधायक चन्दन सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे। खेल कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा की जायेगी। उन्होंने भी मौखिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर जनपद के युवा अधिवक्ता राहुल गोयल एडवोकेट भी मौजूद रहेंगे। सभी खिलाडियों से जिला वॉलीबॉल संघ मुजफ्फरनगर ने निवेदन किया है कि वह दिनांक 16.12.2023 को दोपहर 12 बजे तक  इस्लामियां इण्टर कॉलिज आर्य समाज रोड, मुजफ्फरनगर में अवश्य आ जायें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय