Wednesday, April 23, 2025

खाद से भरा ट्रक पलटा, दूसरे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चार युवकों की मौत

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में शुक्रवार की रात नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर खाद से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी दौरान इस ट्रक को ओवरटेक कर आ रहे एक अन्य ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकले।

पुलिस के अनुसार, हादसा नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर ग्राम चारखेड़ा और खिड़कीवाला बीच हुआ। हादसे में टिमरनी के रहने वाले दो सगे भाई 21 वर्षीय गौतम और 19 वर्षीय प्रीतम के साथ ही 18 वर्षीय जुनैद और 18 वर्षीय यशराज मंडलेकर की मौत हो गई है। चारों मृतक टिमरनी के रहने वाले थे और किसी काम से हरदा जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। जहां से शव जिला अस्पताल ले जाए गए। शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं क्रेन से पलटे हुए ट्रक को सीधा कराया गया।

टिमरनी एसडीपीओ आकांक्षा तलया ने बताया कि चारों मृतक टिमरनी के रहने वाले हैं। वे टिमरनी से हरदा की तरफ आ रहे थे। खिड़कीवाला के पास ट्रक पलट गया, जबकि उसी ओर से आ रहे दूसरे ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिस पर सवार चार युवकों की मौत हो गई है। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य किया गया। मृतकों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय