शाहजहांपुर। थाना चौक कोतवाली पुलिस ने रविवार को हत्या और जान लेवा हमले के मामले में वांछित पच्चीस हजार के ईनामी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के दोनों पैरो में गोली लगी है, तो वहीं मुठभेड़ में एक आरक्षी भी घायल है।पुलिस ने घायलो को राजकीय मेडकिल कॉलेज में भर्ती कराया है।
मुज़फ्फरनगर में जेल चौकी प्रभारी तपन जयंत निलंबित, शाहनवाज राणा मामले में गिरी गाज
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि आरोपित मोहल्ला अजीजगंज का रहने वाला शेरू है जो हत्या और जान लेवा हमले के एक मामले के फरार चल रहा था । पुलिस को पता चला कि शेरू बरेली मोड़ स्थित साउथ सिटी के सामने जंगल मे छिपा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शेरू को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। इसी दौरान शेरू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।जिसमें आरक्षी दीपेन्द्र चौधरी घायल हो गए। पुलिस को भी जबावी कार्यवाही करने पड़ी और दोनों शेरू भी दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल शेरू की हिरासत में लिया और उसे तथा घायल आरक्षी दीपेन्द्र चौधरी को फौरन राजकीय मेडकिल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।
मुज़फ्फरनगर में गैर संप्रदाय के युवकों ने बंद करा दिया था शादी में डीजे, एक आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब हो कि, बीते 28 अप्रेल को शेरु का मोहल्ले के हो रहने वाले कमलेश से विवाद हो गया था। इस दौरान लाठी डंडो व हथियारों से लेश शेरू पक्ष ने कमलेश पक्ष हमला कर दिया। शेरू ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से कमलेश (40) और उनके भाई जितेंद्र (30) तथा अखिलेश (28) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कमलेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था जहां उपचार के दौरान दूसरे दिन कमलेश की मौत हो गई।
पुलिस इस मामले में दो आरोपितों रामनिवास और सुमित पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।