मंसूरपुर। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मंसूरपुर शाहपुर तिराहे पर एटीएम कार्ड चोरी करने वाले दो साथी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि गांव चंदपुर थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर निवासी विकास पुत्र शिव कुमार व प्रदीप शर्मा पुत्र समंदर शातिर चोर हैं, जो जनपद मुजफ्फरनगर के अलग-अलग बैंकों के एटीएम पर जाकर ग्राहकों के एटीएम चुरा लेते हैं।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को मंसूरपुर शाहपुर मार्ग तिराहे पर दबोच लिया गया।
इनके पास से अलग-अलग बैंकों के नो एटीएम कार्ड सहित एक बाइक बरामद की गई है।
दोनों आरोपियों पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने किसानों की ट्यूबवैलों से मोटर, स्टार्टर के तार कट आउट आदि चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को चोरी किए गए सामान के साथ पकड़ा है।
26 सितंबर की रात्रि थाना क्षेत्र के खुब्बापुर मुबारिकपुर के जंगल से कुछ किसानों की ट्यूबवैलों से बदमाशों ने कट आउट, मोटर तथा स्टार्टर चोरी कर लिए थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मंगलवार को पुलिस ने कस्बा खतौली निवासी रजत पुत्र मोहनलाल व आशीष पुत्र राकेश को दो स्टार्टर, चार कट आउट तथा साढे तीन किलो तांबे के तार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने थाना सिखेड़ा में भी चोरी की घटना करना कबूल किया है।