नोएडा। नोएडा के होशियारपुर गांव में शुक्रवार तड़के चार बजे के करीब हथियार से फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले भाजपा नेता के भतीजे सहित दो लोगों को थाना सेक्टर-49 गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से अवैध हथियार बरामद किया है। यह फायरिंग जमीनी विवाद को लेकर की गई थी।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि 16 अक्टूबर को कपिल यादव निवासी ग्राम होशियारपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव सोरखा के रहने वाले राहुल यादव और उसके साथियों ने उसके घर पर आकर जान से मारने के नियत से ताबड़तोड़ गोली चलाई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज राहुल यादव तथा उसके साथी तरुण पाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। बताया जाता है कि पीड़ित और आरोपी राहुल यादव आपस में रिश्तेदार हैं। इनका एक प्लाट को लेकर आपस में विवाद है। आरोपी राहुल के चाचा जनपद गौतमबुद्ध नगर के भाजपा के बड़े नेता बताए जाते हैं।
बता दें कि इस घटना का दो मिनट चार सेकेंड का एक और वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस कारतूस के खोखे गिन रही है।
मुज़फ्फरनगर में ट्रक की टक्कर से बाईक सवार छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम
कारतूसों को सफेद गोले में कवर किया गया है। वीडियो में मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद दिख रहे हैं। कुछ पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों से बातचीत करते भी नजर आ रहे हैं। होशियारपुर गांव निवासी कपिल यादव ने शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि शुक्रवार रात को वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर पर सोया हुआ था। तड़के चार बजे के करीब घर के बाहर फायरिंग की आवाजें आने लगी। शिकायतकर्ता और उसके परिजन जब बाहर निकले तो देखा कि सोरखा गांव का राहुल यादव अपने अन्य साथियों के साथ हथियार से फायरिंग कर रहा है। जब शिकायतकर्ता ने फायरिंग की वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके घर की तरफ भी फायरिंग की। इसके बाद आसपास के लोग भी जाग गए और मौके पर पहुंचे। राहुल और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए भाग गए थे।