बिजनौर। जिले के शेरकोट में गंगा स्नान पर्व के मौके पर भूतपुरी रामगंगा नदी के घाट पर दीप विसर्जन करने जा रहे दो सगे भाईयों की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार में एक साथ दो सगे भाईयों की मौत से कोहराम मच है।
क्षेत्र के गांव धुराडा निवासी श्याम सिंह 45 व मनीराम 34 वर्ष के पिता नन्हे सिंह की कुछ माह पहले मौत हो गई थी। परम्परानुसार दोनों सगे भाई देर रात लगभग डेढ़ बजे मोपेड द्वारा रामगंगा नदी में दीए विसर्जित करने भूतपुरी जा रहे थे।
बताया जाता है कि जब वह इस दौरान हाईवे 74 स्थित गांव मुबारकपुर कुंडा के नजदीक पहुंचे तो अज्ञात वाहन और मोपेड में टक्कर हो गई। जिससे दोनों भाईयों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक व्यक्तियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों में कोहराम मचा है।