नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को गांजा बेचने का कारोबार करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से चार किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया किएक सूचना के आधार पर थाना दादरी पुलिस ने अफसर अली को शिव नादर यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से 4 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को अवैध रूप से गांजा बेचने का धंधा करता है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं।
इसके अलावा थाना दनकौर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस में एक सूचना के आधार पर जग्गी नामक व्यक्ति को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजा मिला है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अवैध रूप से गांजा बेचता है।