नोएडा। लोकसभा चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में जुटी गौतमबुद्ध नगर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (मेरठ) की टीम को आज विशेष सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोल चक्कर के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक मारूति ब्रेजा कार में रखकर ले जाई जा रही एक कुंतल गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपए बताई जा रही है।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज सुबह को थाना कासना पुलिस और मेरठ जोन की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सिरसा गोल चक्कर के पास से एक मारुति ब्रेजा कार को रोका। तलाशी लेने पर उस कार में एक कुंतल 1 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। उन्होंने बताया कि कार में सवार मोनू राघव पुत्र टीकम सिंह निवासी प्रिया एन्कलेव, सुनक रोड, प्रेम मन्दिर के पीछे, हरे कृष्णा आर्चिड के सामने, थाना वृन्दावन, जिला मथुरा, उम्र करीब 26 वर्ष, तथा अशोक बघेल पुत्र मूलचन्द बघेल निवासी जयसिंहपुर, थाना गोविन्दनगर, जिला मथुरा, उम्र करीब 30 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के गांजा तस्कर एवं शातिर अपराधी हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा की तस्करी के धंधे से जुड़े हैं। इनके गैंग में अन्य लोग शामिल है। उनके बारे में जानकारी की जा रही है।