Monday, March 31, 2025

जम्मू-कश्मीर के कठुआ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर,चार पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राजबाग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी शहीद हुए हैँ जबकि दो आतंकवादी मारे गये हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में एमडीए ने चलाया बुलडोजर, 23 बीघा ज़मीन पर कट रही कॉलोनी की ध्वस्त

 

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने शुक्रवार देर शाम संवाददाताओं से कठुआ मुठभेड़ का ब्योरा साझा करते हुए कहा कि यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान अभी बंद नहीं किया गया है और जब तक सभी आतंकवादी समाप्त नहीं हो जाते, अभियान जारी रहेगा।

 

उन्होंने बताया कि गत 23 मार्च को एक दंपती ने सुरक्षा बलों को सान्याल (हीरानगर) गांव में पाकिस्तानियों को देखे जाने की सूचना दी जिसके बाद तुरंत ही अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच गया। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच थोड़ी देर तक गोलीबारी हुई। आतंकवादी चार मैगजीन, तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस और दो ग्रेनेड छोड़कर भाग निकले। पूरे इलाके को बीएसएफ, सेना, सीआरपीएफ जैसे विभिन्न बलों ने घेरे रखा था।

मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी

 

उन्होंने बताया कि राजबाग इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने के बारे में जानकारी मिली और गुरुवार की सुबह उनसे मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मौके पर ही मारे गये , जबकि चार पुलिसकर्मी शहीद हो गये। उन्होंने कहा , “अभियान अभी जारी है। संयुक्त बल मोर्चे पर है और हमें उम्मीद है कि कल तक सब कुछ साफ हो जायेगा।”

पुलिस महानिदेशक ने मारे गये आतंकवादियों की कुल संख्या के बारे में पूछे जाने पर कहा, “आज हमारा मिशन अपने चार शहीदों के शवों को वापस लाना था, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। हमने उनके शव बरामद कर लिए हैं। अभियान जारी है और जल्द ही और भी स्पष्ट हो जायेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय