Monday, February 10, 2025

नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल

नोएडा। चेकिंग के दौरान थाना फेस-वन तथा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए मोबाइल फोन, अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिलें सहित अन्य सामान बरामद किया है। इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है।

https://royalbulletin.in/students-murder-in-shamli-was-found-in-burnt-condition-2-companions-arrested/291054
अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-वन चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि संदिग्ध होने पर पुलिस ने बदमाशों को रूकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश रुकने की बजाए सेक्टर-14ए की तरफ भागने लगे। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा करके उन्हें घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।
https://royalbulletin.in/ips-officer-of-moradabad-told-himself-that-kalki-avatar-was-claimed-to-make-the-dead-mice-alive/291064
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली विकास उर्फ गुल्लू पुत्र प्रेमचंद निवासी जनपद इटावा के पैर में लगी है। आरोपी मौजूदा समय में नोएडा के सेक्टर-22 में रहता है। उन्होंने बताया कि इसका दूसरा साथी विजय पुत्र रमेश मौके से भाग गया था। पुलिस ने कांबिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
https://royalbulletin.in/betel-nut-killer-of-woman-murder-case-arrested-in-police-encounter-in-muzaffarnagar/291009
अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस शारदा गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे रुकने की बजाए भागने लगे। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश दिवाकर सिंह पुत्र राजीव कुमार सिंह के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि यह जनपद शाहजहांपुर का रहने वाला है। इसकी उम्र 23 वर्ष है।
https://royalbulletin.in/inspector-was-suspended-to-be-suspended-after-suspension-of-tea-the-shop-opened-shop/291076
उन्होंने बताया कि मौके से भागे दो बदमाश दीपांशु उपाध्याय पुत्र रामकुमार उपाध्याय निवासी जनपद अंबेडकर नगर तथा अभिषेक पुत्र चक्रपाल सिंह निवासी जनपद मैनपुरी को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, देशी तमंचा, आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि इन लोगों ने रैपिडो बाइक बुक कराने के बाद चालक के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल लूटी थी। इन बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
https://royalbulletin.in/police-soldier-raped-a-minor-from-mobile-video-was-raping-by-threatening/291082
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय