Monday, December 30, 2024

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्र को कुचला, मोके पर मौत

मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बड़का घुमान के पास शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन मोटरसाइकिल सवार पति, पत्नी व पुत्र को कुचलते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में पत्नी एवं बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

शनिवार की दोपहर मध्य प्रदेश के रीवां की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे मोटरसाइकिल सवार अमृतलाल कोल (40) पुत्र बड़कू कोल, पत्नी रन्नो (36) व उनके पुत्र अनुप (10) निवासी देवरी शिवमंगल सिंह जनपद मऊगंज (मध्य प्रदेश) को कुचलते हुए डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व ड्रमंडगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार एक युवक को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा। मौके पर मृत दो युवक के शव को कब्जे में लिया। अस्पताल भिजवाए गए युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी लालगंज ने बताया कि पुलिस दुर्घटना में मृत तीनों मोटरसाइकिल सवारों के शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय