Saturday, April 26, 2025

बिहार में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्‍कर, तीन दोस्तों की मौत

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के बरगांव ओपी थाना क्षेत्र के दरभंगा-सहरसा मुख्य मार्ग पर बुधवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को ठोकर मार दी। इस घटना में तीन युवकों की मौत हो गई।

 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बजरंग चौक की है। एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया। मृतको की पहचान आसी गांव निवासी मोहम्मद अनवर (20), मोहम्मद अंजर (27) और मोहम्मद फरहान (17) के रूप में की गई है।

[irp cats=”24”]

 

बताया जा रहा है कि मृतक अंजर अपने दो दोस्त के साथ एक बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल कोठराम से अपने गांव आसी लौट रहा था। इस दौरान बजरंग चौक पर यह घटना घटी। घटना से आक्रोशित लोगों ने रात को जमकर हंगामा किया। लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि के समझाने के बाद लोग शांत हुए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय