मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में भोपा रोड पर आज देर रात्रि में एक छोटा हाथी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर बीचोबीच चढ गया, जिससे छोटा हाथी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि उसकी चपेट में कोई नहीं आया, जिससे एक बडा हादसा टल गया। इस दौरान वहां पर काफी भीड इकट्ठा हो गयी, जिससे जाम की स्थिति बन गयी।
बताया जा रहा है कि आज देर रात्रि में एक छोटा हाथी शहर की तरफ से होते हुए भोपा रोड बाईपास पर जा रहा था, देर रात्रि में जब छोटा हाथी भोपा रोड पर केडिया वाटिका के सामने पहुंचा तो अचानक छोटा हाथी अनियंत्रित होकर डिवाइडर के बीचोबीच चढ गया। गनीमत यह है कि इस दौरान कोई सामने से नहीं आ रहा था, वरना बडा हादसा हो सकता था।
डिवाइडर पर चढने के दौरान छोटा हाथी क्षतिग्रस्त भी हो गया। इस हादसे को देखकर वहां लोगों की काफी भीड इकट्ठा हो गयी और जाम की स्थिति बन गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक की सहायता से छोटा हाथी वहां से हटवा दिया।