कानपुर। गोविंदनगर थाना क्षेत्र में पनकी साइट के समीप एक प्लास्टिक रीसायकल फैक्ट्री में बुधवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सूचना पर अग्निशमन दस्ते के लोग दमकल गाड़ी लेकर पहुंचे और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए। आग से किसी प्रकार जनहानि की सूचना नहीं है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह गोविंदनगर थाने को सूचना मिली कि एक प्लास्टिक रीसायकल फैक्ट्री में आग लग गई है। इस सूचना पर गोविन्द नगर थाने की पुलिस टीम एवं अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। आग से कितने की क्षति हुई है, यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।