मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत मेरठ रोड स्थित विकास भवन से स्वास्थ्य विभाग द्वारा साईकिल रैली निकाली गई। आगामी 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया जाएगा। उसी के मद्देनजर जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज साइकिल रैली निकाली गई।
सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि 8 मार्च को होली का पर्व है। जिसकी वजह से आज रविवार के दिन विश्व महिला दिवस के अवसर पर साइकिल रैली निकाली गई है। साइकिल रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि साईकिल रेली निकालने का एक उद्देश्य ओर है कि साइकिल चलाने से सभी स्वस्थ रहता है इसलिए जरूरी है कि साइकिल चलाई जाए। कंपनी बाग से शुरू हुई साइकिल रैली विकास भवन पर रुकी। जहां पर सभी एकत्र हुए और लगभग 2 से 3 किलोमीटर का एक चक्कर लेकर सभी एक स्थान पर पहुंचे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यदि कोई प्रत्येक दिन 30 मिनट साइकिल चलाता है तो वह स्वस्थ रहता है।