Sunday, May 19, 2024

एक तारीख एक घंटा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंडलायुक्त ने श्रमदान कर किया वृक्षारोपण

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छ भारत अभियान मिशन में आज शहर में एक तारीख एक घंटा श्रमदान अभियान चलाया गया, जिसमें प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर, मंडलायुक्त हृषिकेश भाष्कर, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

प्रभारी मंत्री ने रामलीला टिल्ला पर व कमिश्नर ने एमडीए कार्यालय के निकट सफाई अभियान का शुभारम्भ किया। प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने रामलीला टिल्ला पर सफाई अभियान का शुभारम्भ किया और स्वयं भी सफाई कर वृक्षारोपण किया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, व्यापारी नेता राहुल गोयल, पवन सिंघल समेत बडी संख्या में सभासद भी मौजूद रहे। इसके अलावा  मेरठ रोड स्थित एमडीए कार्यालय के पास सुजडू के निकट स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक तारीख एक घंटा स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयुक्त सहारनपुर मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद नोडल प्रभारी मुजफ्फरनगर ने श्रमदान कर किया। शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे मंडल आयुक्त को अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने फूल देकर स्वागत किया।

मंडल आयुक्त सहारनपुर ने श्रमदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत उन्होंने अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इसमें शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान चलाया जा रहा है। हमारा मकसद शहर और गांव को साफ और स्वच्छ रखना है, जिससे बीमारियों से बचा जा सके और सभी लोग स्वस्थ रह सके।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर ने सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अलका सिंह, फूड अधिकारी चमनलाल, तहसीलदार संजय सिंह, एसडीएम सदर परमानंद झा, एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति, नगरपालिका की टीम सहित स्टूडेंट्स व टीचर्स भी मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय