Saturday, February 22, 2025

शामली में भाजपा जिला मंत्री सहित 14 आरोपियों को मिली जमानत, 2016 में बिना अनुमति निकाली थी बाइक रैली

शामली। 2016 में हिन्दू नर्व वर्ष पर शामली में बिना अनुमति के बाइक रैली निकालने के मामले में दर्ज मुकदमे में भाजपा जिला मंत्री सहित 15 आरोपी अदालत में गैर हाजिर चल रहे थे। जिस पर पिछले सप्ताह अदालत द्वारा सभी 15 आरोपियों के विरूद्ध वारंट जारी किए गये थे। मंगलवार को भाजपा जिला मंत्री विवेक प्रेमी सहित 14 आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जमानत दे दी। मामले में एक आरोपी आंशु त्यागी की 2024 में सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।

 

मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरूप ने गांधी कॉलोनी लिंक रोड का किया निरीक्षण, सफाई और पानी की निकासी न होने पर भड़की

 

 

अप्रैल 2016 में भाजपा जिला मंत्री सहित 15 युवकों ने हिन्दू नर्व वर्ष के अवसर पर शामली में बिना परमिशन के बाइक रैली निकाली थी। जिस पर शामली कोतवाली में भाजपा जिला मंत्री विवेक प्रेमी, सन्नी शर्मा, आकाश वर्मा, प्रशांत वर्मा, करण सैनी, अक्षय कौशिक, आशु कांबोज, आशु राणा, शिवम शर्मा, राहूल जागिड, आकाश मित्तल, देवेन्द्र सैनी, प्रिंस राठी और आशु त्यागी के विरूद्ध धारा 144 का उलन्नघन करने के आरोप में धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मुकदमे की सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा की अदालत में चल रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत

 

वही अदालत में हाजिर नहीं होने पर पिछले सप्ताह अदालत ने सभी 15 आरोपियों के विरूद्ध जमानतीय वारंट जारी करते हुए मंगलवार को कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किए थे। मंगलवार को विवेक प्रेमी सहित 14 आरोपी कोर्ट में पहुंचे जबकि एक आरोपी आशु त्यागी की 2024 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। कोर्ट में आरोपियों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दायर की। मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी 14 आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय