Wednesday, November 6, 2024

मौसम विभाग की चेतावनी : होली के दिन राजस्थान में बारिश, ओलावृष्टि होगी

जयपुर| मौसम विभाग ने सोमवार को अलर्ट जारी कर बुधवार को होली के दिन राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने सोमवार से तीन दिनों तक 28 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया और कहा कि बारिश और ओलों के साथ-साथ आंधी-तूफान की भी संभावना है, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार सोमवार को ही उदयपुर व कोटा संभाग में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बादल और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोटा और उदयपुर संभाग के अलावा बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी मौसम बदलेगा और कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे भी पड़ेंगे।

होली पर बुधवार को अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तर भारत में एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे हवा की दिशा बदल गई है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जबकि पाकिस्तान-गुजरात सीमा के बीच अरब सागर के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिससे मौसम में बदलाव की संभावना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय