मेरठ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मेरठ के गंगानगर स्थित निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समरोह में पहुंचे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मेरठ के गंगानगर स्थित निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समरोह में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को आर्मी बैंड और एनसीसी कैडिटस ने उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
मंच पर दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका मेरठ से काफी पुराना नाता रहा है। आज मेरठ की पहचान शिक्षा के रूप में पूरे देश यहां तक कि विश्व में हो रही है। मेरठ के शिक्षण संस्थानों में हर तरह की शिक्षा ग्रहण कराई जा रही है।
महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
मेरठ में उच्च स्तर के मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज और शिक्षण संस्थान हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। युवाओं के कंधों पर देश के विकास की जिम्मेदारी है। ये तभी संभव है जब देश के युवा पढ़ाई के मामले में भी आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें। इस दौरान उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया।