नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में बाइक सवार ठक-ठक गैंग के बदमाशों ने कार सवार एक उद्यमी को बातों में उलझाकर रुपयों से भरा उसका बैग चोरी कर लिया। बैग में करीब डेढ़ लाख रुपया बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है। शिाकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना बादलपुर क्षेत्र में फैक्ट्री चलाने वाली हरीश शर्मा अपनी कार में सवार होकर आज सुबह कहीं जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उनका बैग कार में से चोरी कर लिया। बैग में डेढ़ लाख रुपया रखा बताया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
वहीं कुछ लोगों कहना है कि बदमाशों ने हवाई फायर करके शर्मा को भयभीत कर उनका बैग लूट लिया है। पुलिस ने हवाई फायर की घटना से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि बाइक सवार ठक-ठक गैंग के सदस्य हो सकते हंै। वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस सभी मामलों को ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल कर रही है।