जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को वर्चुअल मोड से जम्मू में ई-बसों को हरी झंडी दिखाई। यह कार्यक्रम जम्मू कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 100 ई-बसों को जम्मू में चलाने के लिए लगभग 950 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह बसें जम्मू में 11 रूटों पर दौड़ेंगी।
ई-बस का फायदा यह है कि बस हर बीस मिनट बाद आएगी और रात 11 बजे तक इसकी सुविधा मिलेगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। जम्मू शहर में मेटाडोर रात 8 बजे तक की चलती है। ऑटो चालकों के मनमाने किराये से भी निजात मिलेगी। बस में किसी की तबीयत बिगड़ने पर स्वास्थ्य सुविधा भी मिलेगी। इतना ही नहीं चोरी होने या फिर छेड़छाड़ होने पर चालक के माध्यम से कॉल नजदीकी पुलिस स्टेशन में की जाएगी। बसें सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, जम्मू-पुंछ के सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना उपस्थित रहे। इसके अलावा दिल्ली से संयुक्त सचिव भी जम्मू पहुंचे।