लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। शासन ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आशीष गोयल को उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड, उप्र जल विद्युत निगम, राज्य विद्युत उत्पादन निगम और पारेषण निगम के लंबे समय से अध्यक्ष रहे एम. देवराज को इन दायित्वों से हटाकर प्राविधिक शिक्षा का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स व एनआरआई नरेन्द्र भूषण को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। अनिल कुमार सागर को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के साथ आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके अलावा प्राविधिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव कल्पना अवस्थी को महानिदेशक उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी के पद पर भेजा गया है।
इसके अलावा यूपी कैडर के 2003 बैच के आईएएस अधिकारी रिग्जियान सैंफिल को वीआरएस दिए जाने पर प्रदेश सरकार ने अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने कुछ समय पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी। वर्तमान में वह नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। नियुक्ति विभाग उनके प्रत्यावेदन को अब केंद्र सरकार को भेजेगा।