Thursday, December 19, 2024

अमरावती में नवनीत राणा की जनसभा में हंगामा, फेंकी गई कुर्सियां, एफआईआर दर्ज

अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता नवनीत राणा की एक जनसभा में कुर्सियां फेंकी गईं। इस हंगामे में वो बाल-बाल बच गईं। पूर्व सांसद ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। पूरा मामला अमरावती के दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ा है। यहां पर पूर्व भाजपा सांसद नवनीत राणा शनिवार (16 नवंबर) को ‘युवा स्वाभिमान पार्टी’ के प्रत्याशी रमेश बुंदेली का चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं।

जब नवनीत राणा जनसभा को संबोधित कर रही थीं, उस दौरान सभा में उपस्थित कुछ उपद्रवियों ने हंगामा मचाते हुए कुर्सियां तोड़नी और एक-दूसरे के ऊपर फेंकना शुरू कर दिया। इस हंगामे में भाजपा नेता बाल-बाल बचीं। हंगामे के बाद नवनीत राणा अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खल्लार थाने पहुंचीं और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। हंगामे का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसके जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।

सभी पाार्टियों ने खुद को पूरी तरह से चुनाव प्रचार में झोंक दिया है। विपक्षी महागठबंधन ‘महाविकास अघाड़ी’ में शामिल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी), सत्ता पर काबिज महायुति सरकार को हटाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन वाली महायुति सरकार के सामने एक बार फिर सत्ता में बने रहने का दावा कर रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय