कैलिफोर्निया। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना का मानना है कि भारतीय लोग पाकिस्तान को नहीं, बल्कि चीन को सबसे बड़ी सैन्य चुनौती मानते हैं। कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के हूवर इंस्टीट्यूट में विदेश नीति पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अमेरिका को चीन के साथ अपने रिश्तों को फिर से संतुलित करने की जरूरत है।
रो खन्ना ने कहा कि चीन से अमेरिका के संतुलित रिश्तों से अमेरिका और और एशिया में अमेरिकी सहयोगियों को मिल रही चुनौती को लेकर स्पष्टता आएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिकी कूटनीति और नेतृत्व की बदौलत 21वीं सदी, 20वीं सदी की तुलना में कम हिंसाग्रस्त होगी। उन्होंने कहा कि चीन एशिया में आधिपत्य जमा रहा है और सीमा विवाद को लेकर भारत को धमका रहा है तो अन्य देशों के साथ भी जूनियर सहयोगियों जैसा व्यवहार कर रहा है। अमेरिका को भारत और अन्य एशियाई सहयोगी देशों के साथ संबंध मजबूत करने की जरूरत है।