मुजफ्फरनगर। जनपद में 17 परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश पीसीएस प्री परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस परीक्षा में 7713 अभ्यर्थी का नामांकन था परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये थे। अधिकारियों ने पीसीएस प्री परीक्षा को अपनी निगरानी में परीक्षा सम्पन्न कराया।
मुजफ्फरनगर में देहरादून से परीक्षा देने आई राधा ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर अच्छी व्यवस्था की गई थी और पहला प्रश्नपत्र हार्ड था लेकिन उसके बाद दूसरा प्रश्नपत्र इजी रहा उन्होंने कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता है तो वह पीसीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करेंगी।
मुजफ्फरनगर के निवासी रोहिल आज़म ने इस बार पीसीएस की छठी बार परीक्षा दी हैं। उन्होंने कहा कि मैं पीसीएस की नौकरी कर रहा हो और इस बार रैंक बढ़ाने के उद्देश्य से परीक्षा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि यहां पर सभी व्यवस्थाएं बेहतर थी और परीक्षा भी अच्छी हुई है लेकिन पहला प्रश्नपत्र काफी कठिन रहा।