Monday, May 5, 2025

जानसठ में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की बैठक का हुआ आयोजन

जानसठ। स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज जानसठ में बुधवार को उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में छात्रों के अपार आईडी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता ठाकुर प्रदीप राणा ने की, जबकि संचालन का कार्य महासंघ के सचिव संजय सिंह ने किया। सचिव संजय सिंह ने बैठक में बताया कि अपार आईडी बनाने में शिक्षकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया और शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया कि यदि कोई समस्या है तो वे बीआरसी कार्यालय जानसठ से संपर्क करें। इसके अलावा, यदि यू डाइस पोर्टल पर छात्रों के नाम में कोई गलती हो, तो आवश्यक दस्तावेज़ के साथ फॉर्म भरकर बीआरसी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

महाकुंभ में भगदड़ पर न्यायिक आयोग गठित,मुजफ्फरनगर के पूर्व जिलाधिकारी भी शामिल

[irp cats=”24”]

संजय सिंह ने यह भी बताया कि कुछ विद्यालयों को अभी तक यू डाइस पोर्टल का उपयोग नहीं मिला है, और इस पर भी चर्चा की गई। सभी को यह निर्देश दिया गया कि वे अपार आईडी को जल्द से जल्द पूर्ण करें। यदि फिर भी कोई समस्या आती है, तो जल्द ही खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया जाएगा ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके।

पुलिस ने शातिर चोर को मुठभेड़ में किया लंगड़ा, चोरी के 4 मुकदमों चल रहा था वांछित, तमंचा व बाइक भी बरामद

इस बैठक में प्रमुख रूप से ठाकुर प्रदीप राणा, संजय सिंह, मास्टर साजिद चौधरी, अरविंद कुमार, गगनदीप उपाध्याय, अभिषेक कुमार, इरशाद राव, संदीप कुमार, सतीश कुमार, सतीश चंद, केलास कुमार, मो. आबिद, कुलदीप कुमार, और महेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय