मेरठ। दिल्ली रोड स्थित मेवला फ्लाईओवर पर गड्ढों से निजात दिलाने को सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इसको लेकर सड़क पर देर रात तक लंबा जाम लगा रहा। मेवला फ्लाईओवर से होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें देर रात तक लगी होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
अभी फ्लाईओवर के दूसरी ओर सड़क बनना बाकी है। इसे जल्द बनाने का दावा किया जा रहा है। फ्लाईओवर पर जाने व आने वाले मार्ग पर अभी भी गड्ढे हैं। इनसे गुजरना अभी भी वाहन चालकों के लिए मुसीबत बना हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !
मेवला फ्लाईओवर की बदहाल स्थिति को लेकर कई बार व्यापारियों ने भी मुददा प्रमुखता से उठाया था। इसमें राहगीरों, वाहन चालकों, व्यापारियों, उद्यमियों को होने वाली परेशानियों को लगातार उजागर किया गया। इसके बाद फ्लाईओवर को गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू किया गया। एक साइड की सड़क बनने का काम लगभग पूरा हो गया है। नवीन मंडी की ओर से शेष हिस्सा भी दो दिन में तैयार करने का दावा किया जा रहा है। इसके बाद दूसरी ओर की सड़क को उखाड़ने का काम होगा। फिर निर्माण किया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में शौच के लिए गई किशोरी से छेड़छाड़, दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दिल्ली रोड पर अभी भी जगह-जगह गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। रैपिड रेल के कार्य के चलते मार्ग संकरा है। इससे यहां जाम की भी स्थिति बनी रहती है। परतापुर से गड्ढों की शुरूआत होती है तो रिठानी, शॉपरिक्स मॉल के पास और बहादुर मोटर्स से रामा सैनी होटल तक स्थिति बदहाल है। गड्ढों के कारण कई बार ई-रिक्शा पलट चुके हैं। छात्रों को स्कूल लाने ले जाने वाले अभिभावक भी हादसे का शिकार हो रहे हैं।