मेरठ। मेरठ के परतापुर में सुबह ट्रांसफार्मर फैक्टरी में भीषण आग लग गई। फैक्टरी में आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में सुमति इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से ट्रांसफार्मर वायर और स्ट्रिप बनाने की फैक्टरी के यार्ड में आग लग गई। हवा के चलते आग प्लास्टिक के उपकरणों तक पहुंच गई। जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
आग बढ़ती देख आसपास की फैक्टरियों में हड़कंप मच गया। अन्य फैक्टरियों के कर्मचारी काम छोड़कर फैक्ट्री से बाहर निकल आ गए।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग बुझाने के उपकरण भी नहीं थे। जिससे समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को कहना है कि किसी मजदूर के द्वारा फेंकी गई बीड़ी से आग लगनी बताई जा रही है।