Saturday, April 12, 2025

गाजियाबाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: डासना तालाब से अतिक्रमण हटाया गया

गाजियाबाद। गाजियाबाद में एनजीटी के आदेश पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डासना में अतिक्रमण हटवाया और तालाब को कब्जा मुक्त करा दिया है। एनजीटी ने जिला प्रशासन गाजियाबाद को डासना तालाब को अवैध कब्जा से मुक्त कराने का आदेश दिया था। जिसके क्रम में प्रशासन ने डासना तालाब को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की है।

 

 

गाजियाबाद के डासना नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक तालाब खसरा संख्या 2076,2077 और 2078 पर अवैध कब्जा किया हुआ है। इन पर लोगों ने कई जगह पर झुग्गी झोपड़ियां डाली हुई हैं। डासना तालाब को लेकर अफसर अली बनाम उत्तर प्रदेश केस एनजीटी कोर्ट दिल्ली में विचाराधीन है। इस केस में पहले भी पूर्व एसडीएम विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन उसके बाद फिर से लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था।

 

 

 

जिलस प्रशासन के आदेश पर एसडीएम अरुण दीक्षित और नगर पंचायत डासना के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार और लेखपाल पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसके बाद जेसीबी की मदद से अवैध कब्जा को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान थाना वेव सिटी पुलिस, प्रशासन की टीम मुस्तैद रही।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में आज से आयुष्मान योजना की होगी शुरुआत, विज्ञान भवन में बांटा जाएगा कार्ड
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय