नयी दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने वायु सेना को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार एयरोस्पेस फोर्स में बदलने की जरूरत पर बल दिया है।
एयर चीफ मार्शल चौधरी ने शुक्रवार को डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन का दौरा किया और 79वें स्टाफ कोर्स के भारतीय सशस्त्र बलों, मित्रवत विदेशी देशों के छात्र अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया।
उन्होंने वायु सेना के समक्ष चुनौतियों, क्षमता विकास योजना और संयुक्त कौशल के बारे में चर्चा की। उन्होंने वायुसेना को समकालीन और भविष्य के लिए तैयार एयरोस्पेस फोर्स में बदलने के बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने निर्णायक एयरोस्पेस शक्ति बनने के लिए चुस्त और हर तरह से तैयार वायु सेना की परिकल्पना के वायुसेना सिद्धांत में बताए गए दृष्टिकोण को दोहराया। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध और इज़राइल-हमास संघर्ष जैसे मौजूदा संघर्षों से हासिल सबक पर भी प्रकाश डाला।
वायु सेना प्रमुख को कॉलेज की प्रशिक्षण गतिविधियों और संयुक्त कौशल के प्रोत्साहन के बारे में भी जानकारी दी गई। संजीव