Monday, March 17, 2025

गाजियाबाद में चावल मिल मालिकों से 1.14 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। फर्जी फर्म बनाकर चावल मिल मालिकों से 1.14 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से 12 बोरा चावल और एक कार बरामद की गई है। आरोपियों ने मिल मालिकों से 1.75 करोड़ रुपये का चावल खरीदा था और मात्र 60. 85 लाख रुपये का भुगतान किया था।

 

मुजफ्फरनगर में 7 से 11 मार्च तक होंगे खाटू श्याम मंदिर में आयोजन, 10 मार्च को निकलेगी निशान यात्रा !

 

एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि जुलाई 2024 को सद्दीक नगर स्थित चावल मिल के डायरेक्टर संजीव बालम ने चार लोगों पर चावल खरीदकर 1.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। नंदग्राम पुलिस ने चावल खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोहम्मद नसीम निवासी ग्राम व थाना शेरगढ़ तहसील बहेड़ी जनपद बरेली हाल निवासी अंकुर विहार और सोनू निवासी ग्राम व थाना शीशगढ़ जनपद बरेली हाल निवासी ज्योति कालोनी दुर्गापुरी दिल्ली बताया है।

 

मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !

 

एसीपी ने बताया कि आरोपियों ने 12 बोरे चावल और एक कार बरामद की गई है। संजीव बालम से इन्होंने 91 लाख 10 हजार 526 रुपये की कीमत का चावल खरीदा और मात्र 39 लाख 53 हजार 250 रुपये का भुगतान किया। बकाया 51 लाख 57 हजार 276 रुपये का जल्द ही भुगतान करने का आश्वासन दिया। जबकि दूसरे चावल मिल से इन्होंने 84 लाख 36 हजार 840 रुपये का चावल खरीदा और मात्र 21 लाख 31 हजार 756 रुपये का भुगतान किया और बकाया धनराशि 63 लाख 05 हजार 084 रुपये का भुगतान जल्द करने का आश्वासन देकर ट्रकों में भरकर चावल ले गए थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय