Wednesday, March 26, 2025

‘गद्दारों को गद्दार कहना किसी पर हमला करने की बात नहीं’- कुणाल कामरा के पक्ष में उद्धव ठाकरे का बयान

मुंबई। महाराष्ट्र में मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) की एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सख्त बयान के बाद यह विवाद और तूल पकड़ चुका है। इस मामले में महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी फडणवीस का समर्थन करते हुए एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक कॉमेडी का खुलकर विरोध किया है।

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी

इस विवाद के केंद्र में आए कुणाल कामरा की कॉमेडी को पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने साझा करते हुए महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन पर कटाक्ष किया था। अब इस विवाद में खुद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे भी कूद पड़े हैं और उन्होंने कामरा का खुलकर बचाव किया है।

मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन

मुंबई में मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि “कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं किया है। जो गद्दार है, वो गद्दार है। यह किसी पर हमला करने वाली बात नहीं है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ गठबंधन इस मुद्दे को जबरन तूल दे रहा है।

मुज़फ्फरनगर में नाबालिग से छेडख़ानी, पीडि़त परिवार पर खौलता तेल डाला, सांप्रदायिक तनाव फैला, एक गिरफ्तार

ठाकरे ने आगे कहा कि “आप पूरा गाना सुनें और दूसरों को भी सुनाएं। इसमें ऐसा कुछ नहीं है, जिसे आपत्तिजनक कहा जाए। इस हमले से शिवसेना का कोई लेना-देना नहीं है। यह ‘गद्दार सेना’ का किया हुआ है। जिनके खून में ‘गद्दारी’ है, वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते।”

इस पूरे मामले में अजीत पवार ने भी फडणवीस का साथ देते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी निंदनीय है। पवार ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी का अपमान करना सही नहीं है और इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दरअसल, कुणाल कामरा ने हाल ही में एक कॉमेडी शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर बवाल मच गया। इस वीडियो को संजय राउत ने सोशल मीडिया पर साझा कर सत्तारूढ़ गठबंधन पर निशाना साधा था। इसके बाद फडणवीस ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी कि महाराष्ट्र की संस्कृति और नेताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय